अगर आप भी दोपहिया वाहन चलाते हैं और तेल के बढ़ते दामों और माइलेज से परेशान हैं तो इसका उपाय बाजार में आ चुका है। अगर आपसे कहें कि एक्टिवा स्कूटी 100 KM का माइलेज देगी तो आप शायद यकीन नहीं करेंगे। दरअसल, इस स्कूटर का माइलेज 45 से 50 या मैक्सिमम 55 किलोमीटर का होता है।
ये बात भी 100 फीसदी सही है कि एक्टिवा को 100 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए पेट्रोल का नहीं बल्कि CNG का यूज करना होगा। जी हां, एक किलो CNG जिसकी कीमत 40 रुपए होती है, की मदद से एक्टिवा को 100km तक दौड़ा सकते हैं। होंडा ने एक्टिवा को कई मॉडल लॉन्च किए हैं, लेकिन ये सभी पेट्रोल से चलने वाले हैं। यानी कंपनी ने एक्टिवा का CNG मॉडल लॉन्च नहीं किया है।
ऐसे में दिल्ली स्थित CNG किट मेकर कंपनी LOVATO ने इस स्कूटर में इस किट को लगवा सकते हैं। इसका खर्च करीब 15 हजार रुपए है। कंपनी का दावा है कि इस खर्च को आप 1 साल से भी कम समय में निकाल लेंगे, क्योंकि CNG पेट्रोल से 25 रुपए सस्ता है और इससे स्कूटर का माइलेज भी दो गुना हो जाएगा। इस किट को इन्स्टॉल करने में 4 घंटे का वक्त लगता है।
लोवाटो एक्टिवा में CNG किट इन्स्टॉल करती है, लेकिन इसे पेट्रोल से भी दौड़ाया जा सकता है। इसके लिए कंपनी एक स्विच लगाती है जिससे से CNG मोड से पेट्रोल मोड पर आ जाती है। कंपनी इसमें आगे की तरफ दो सिलेंडर लगाती है जिसे ब्लैक प्लास्टिक से कवर कर दिया जाता है। वहीं, सीट के नीचे वाले हिस्से में इसे ऑपरेट करने वाली मशीन फिट हो जाती है। यानी एक्टिवा को CNG और पेट्रोल दोनों से दौड़ाया जा सकता है। एक्टिवा पर CNG से जुड़ी कुछ ग्राफिक्स भी लगा दी जाती हैं।
Comments
Post a Comment