कई बार मेडिकल स्टोर वाले ऐसी दवाएं भी दे देते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है। इसलिए दवाई खरीदते समय कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें। कहीं ऐसा न हो कि पैसे बचाने के चक्कर में आप कोई नई बीमारी मोल ले लें और फिर उसके इलाज में हजारों रुपए खर्च करने पड़ जाएं। यहां हम आपको दवाइयों से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनकी जानकारी हर व्यक्ति को होना चाहिए।
दवा पर बनी लाल पट्टी
इस तरह की दवाएं डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं दी जा सकती। कोई भी मेडिकल स्टोर वाला न तो इन दवाओं को बिना डॉक्टर के पर्चे के बेच सकता है और ना ही इसका यूज करने की सलाह दे सकता है। एंटीबॉयोटिक दवाओं के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए दवाओं पर ये खास लाल रंग की पट्टी दी गई है।
इस तरह की दवाएं डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं दी जा सकती। कोई भी मेडिकल स्टोर वाला न तो इन दवाओं को बिना डॉक्टर के पर्चे के बेच सकता है और ना ही इसका यूज करने की सलाह दे सकता है। एंटीबॉयोटिक दवाओं के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए दवाओं पर ये खास लाल रंग की पट्टी दी गई है।
दवा पर लिखे Rx का मतलब
आपने अक्सर दवाओं के पैकेट पर Rx लिखा देखा होगा, लेकिन क्या कभी इसके बारे में सोचा है। दरअसल, जिन दवाओं पर Rx लिखा होता है उसे सिर्फ डॉक्टर की सलाह से लेना चाहिए। अगर डॉक्टर पर्चे पर लिखकर दे, तभी वो दवा लेनी चाहिए नहीं तो ये दवाएं आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है।
दवा पर लिखे NRx का मतलब
इस तरह की दवाओं को सिर्फ वही डॉक्टर सजेस्ट कर सकते हैं जिनके पास नशीली दवाओं का लाइसेंस प्राप्त है। बिना नशीली दवाओं के लाइसेंस वाले डॉक्टर या मेडिकल स्टोर वाले इस तरह की दवाएं बिल्कुल नहीं बेच सकते।
दवा पर लिखे XRx का मतलब
इस तरह की दवाओं को सिर्फ आप सीधे मेडिकल स्टोर से नहीं खरीद सकते। ये दवाएं वही डॉक्टर सजेस्ट करते हैं जिनके पास इन दवाओं को बेचने की अनुमति होती है। यानि ये दवाएं सिर्फ डॉक्टर ही आपको दे सकते हैं।
Comments
Post a Comment