नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज जैसे की हम सभी जानते हैं आज की तारीख में बॉलीवुड में एक से बढकर एक कलाकार हैं जिनकी फैन फॉलोइंग देश में तो हैं ही बल्कि बाहर के देशो में भी बहुत हैं ।जहाँ इन बड़े कलाकरों ने अपने अभिनय से सबका दिल जीता हैं वही बॉलीवुड में कुछ बाल कलाकार ऐसे भी हैं जिनकी लोकप्रियता बॉलीवुड के किसी बड़े कलाकर से जरा भी कम नही हैं । इसको भगवान का आशीर्वाद कहे या इन बच्चो का हुनर लेकिन इन aबच्चो ने छोटी उम्र में ही अपने अभिनय से सबको अपना दीवाना बनाने पर जैसे मजबूर कर दिया हैं।
ऐसी ही एक बाल कलाकार हैं हर्षाली मल्होत्रा । इस नाम से शायद आप ना पहचान पाए लेकिन जब हम आपको बतायेगे की सलमान खान की सुपरहिट फिल्म “बजरंगी भाई जान” में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा , तो आपके जहन में वही मनमोहक मुस्कान और वही मासूमियत से भरा चेहरा आएगा जिसने मुन्नी के किरदार को जैसे जीवंत ही कर दिया । वही तो हैं हर्षाली मल्होत्रा ।
![]() |
reference instagram |
बॉलीवुड के जाने माने डाइरेक्टर कबीर खान द्वारा डाइरेक्ट फिल्म “बजरंगी भाईजान” इस समय के सबसे बड़े स्टार सलमान खान की एक बिग बजट फिल्म थी जिसमे करीब 90 करोड़ की लागत आई थी और इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 629 करोड़ की कमाई की थी वही इस फिल्म में करीना कपूर ने बतौर नायिका एक बड़ी शानदार भूमिका अदा की थी ।
यही नही, इस फिल्म में इस समय के सबसे हुनरमंद कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दकी भी एक अहम किरदार में नजर आये थे। कहने का मतलब ये हैं की बॉलीवुड फिल्म “बजरंगी भाई जान” इस समय के सबसे बड़े सितारों से सजी थी लेकिन जिस किरदार की सबसे ज्यदा चर्चा हुई थी वह था इस फिल्म में मुन्नी का किरदार, जिसको निभाने वाली बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा की लोकप्रियता आज सातवे आसमान पर हैं ।
![]() |
reference instagram |
मुन्नी बनी हर्षाली को देश दुनिया के सिनेमा प्रेमियो ने बहुत पंसद किया था ।फिल्म “बजरंगी भाई जान” में शानदार किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा ने इसके अतिरिक्त टीवी सीरियल कबूल है और लौट आओ तृषा में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया हैं ।
![]() |
reference instagram |
आज के समय में हर्षाली मल्होत्रा की लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी हैं की उनके पास कई बड़ी कंपनियो के विज्ञापन के भी ऑफर आ रहे हैं ।
दोस्तों अगर आपको हमारी यह खबर अच्छी लगे तो कमेंट करके बताएं और लाइक और शेयर जरूर कीजिए और आगे भी ऐसे ही खबर पढ़ते रहने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, क्योंकि हम हर रोज ऐसी खबर आपके लिए लाते रहते हैं।
Comments
Post a Comment