'लड़कियों को समझना बहुत मुश्किल है।' आपने अक्सर लड़कों को ये कहते सुना होगा। खासकर उन लड़कों को जो किसी ना किसी रिलेशनशिप में हैं। वैसे बात सही भी है। मैं एक लड़की हूं। बावजूद इसके इस मामले में लड़कों की दुविधा मैं समझ सकती हूं। मैं मानती भी हूं कि लड़कियों को समझना आसान तो नहीं है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि मोहतरमा कहती कुछ हैं लेकिन असल में कुछ और ही चाहती हैं। ऐसे में आप समझ नहीं पाती हैं। वैसे ऐसा नहीं है कि हर बार सिर्फ लड़के ही लड़कियों के दिल की बात नहीं समझ पाते हैं। कई बार लड़कियां भी लड़कों का हाल-ए-दिल समझने में कन्फ्यूज हो जाती हैं। इसी वजह से शुरू हो जाती है, आपके रिश्ते में मुश्किल।
लेकिन इस बड़ी समस्या का एक छोटा सा हल है ये इमोजीस। इनका इस्तेमाल आजकल लगभग सभी करते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि चैट के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली इन इमोजीस का और लड़कियों को समझ पाने के बीच क्या ताल्लुक हो सकता है? इसका जवाब आपको मिलेगा यह स्टोरी पढ़ने के बाद।
90 फीसदी लोग करते हैं इमोजीस का यूज
इमोजीस का इस्तेमाल केवल आपके मैसेजेस को कलरफुल ही नहीं बनाता है बल्कि ये बातचीत को भी आसान करता है। शायद आप इस बात से अनजान होंगे कि वर्ल्ड के 3.2 बिलियन लोगों में से 90 प्रतिशत लोग चैट करते वक्त इमोजी का इस्तेमाल करते हैं।
आसानी से स्पष्ट होता है अर्थ
ब्रिटेन के भाषा और संवाद के विशेषज्ञ एक प्रोफेसर ने इस बात की जानकारी दी है कि ये इमोजीस किसी रिलेशनशिप में एक-दूसरे को समझने में मदद करती हैं। इनकी मदद से मैसेज का अर्थ आसानी से स्पष्ट होता है।
ऐसे मदद करती हैं इमोजीस
आदमी अधिकतर उसी बात पर गौर फरमाते हैं जो उनसे साफतौर पर कही जाती है। बात के पीछे छिपे मतलब को समझने की वो कोशिश नहीं करते हैं। ऐसे में इमोजीस बात का मतलब समझाने में हेल्प करते हैं।
इस उदाहरण पर गौर फरमाइए
उदाहरण के तौर पर, यदि आपने अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज किया कि आप अपने दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हैं और उसने रिप्लाई किया कि जो मर्जी में आए वो करो। इस रिप्लाई का सीधा सा मतलब ये है कि वो आपको जज कर रही है। वो देखना चाहती है कि आप क्या फैसला लेते हैं?
ऐसे समझिए दिल की बात
ऐसे में अगर आप इस मैसेज को उसकी स्वीकृति समझकर अपने दोस्तों के साथ चले गए तो बस फिर मैडम के गुस्से को झेलने के लिए तैयार रहिए। लेकिन अगर आपको ये रिप्लाई करते वक्त उसने कोई गुस्से वाली इमोजी बनाई तो आप समझ जाएंगे कि वो नाराज है।
भावनाओं को समझो
भावनाओं को समझने में इमोजीस का अहम रोल अदा करते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने अपने पार्टनर से पूछा कि वो क्या कर रही हैं? उसने जवाब दिया कि कुछ नहीं। साथ में उदास चेहरे वाली इमोजी भेज दी तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि उसका मूड खराब है।
बढ़ा है चैटिंग का चलन
आज के दौर में जब फेस टू फेस बातचीत काफी कम हो गई है। सोशल साइट्स पर चैटिंग का चलन बढ़ गया है। ऐसे में इमोजीस का इस्तेमाल रिश्तों को मजबूती देने के लिए और आपसी समझ को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी है।
आदमी ज्यादा समझते हैं
प्रोफेसर इवान्स इस बात का दावा करते हैं कि अगर बातचीत के दौरान इमोजीस का इस्तेमाल हो तो पुरुष बात को ज्यादा समझ पाते हैं।
आप भी चैट करते वक्त इमोजीस का यूज जरूर कीजिएगा। यकीन मानिए आपकी बात, आपका पार्टनर आपकी बातों को ज्यादा समझ आएगा। आपके रिश्ते भी मजबूत होंगे।
Comments
Post a Comment